Tuesday, November 17, 2009

ये रास्ता यहाँ आता है..


एक गाय थी नाम था उसका "पीली" उसके कुछ रिश्तेदार शहर में भी रहते थे एक दिन उनमे से कोई मिलने आया और उसे अपने साथ चलने की जिद करने लगा उसे भी इच्छा हो गई जाने की आखिर पहली बार जाने का मोका मिल रहा था वो भी जिद करने लगी आखिर मे उसके पापा(बैल) मान ही गए शहर जाने के बाद एक दिन उसे घुमाने के लिए ले गए रास्ते मे इतने सारे लोगो को आताजाता देखकर वो पूछती है की इतने सारेलोग कहा जा रहे है उसके रिश्तेदार जवाब देते है की हमे भी पता नही इतने साल हो गए यहाँ रहते हुए थोड़ा आगे जाकर उन्हें एक चौराहा दीखता है पीली उसे बड़े ध्यान से देखती है और फ़िर जोर से कहती है अब पता चला यह सब यहाँ इस मूर्ति(जो की उस चौराहा पर थी) का चक्कर लगाने आते है यह सब सुन कर बाकि सभी भी उसकी हाँ मे हां मिलाने लगते तो दोस्तों इस खोज के साथ खत्म हुआ पीली का शहर भ्रमण

मोरल ऑफ़ स्टोरी -


  1. हम यानि की इंसान लगभग रोज़ एक ही तरह के काम करते हे इसलिए कुछ नया करना चाहिए ये खुशी देता है

  2. हर चीज़ के कई पहलु होते होते है

  3. किसी की भी बात पर आँख बंद करके विश्वाश नही करना चाहिए जैसा की पीली के रिश्तेदारों ने किया...

Monday, November 16, 2009

Why are you doing any action....?


Every action has cause. Without any cause I don't think any action by human can be carried out.I am almost sure that you are not perfectly sure about above lines.But let me explain- I give you reasons mentioned below and one them must be cause of your action that is carried out by yourself in your everyday life,these are-


  1. Habit

  2. Desire

  3. Oblige

Your habit,desire or oblige is due to any of the reason like any financial profit,mental relief etc but finally they are convert into your habit,desire or oblige।

-प्रतिक पुरोहित